



नानकमत्ता। विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी वर्तमान विधायक प्रेम सिंह राणा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम खटीमा के इस्लामनगर क्षेत्र में अपनी पैठ बना ली है, भाजपा प्रत्याशी को मुस्लिम समाज से खासा समर्थन मिल रहा है, मुस्लिम समाज के लोगों से मिलते हुए भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रेम सिंह राणा ने कहा है कि भाजपा के कार्यकाल में सभी धर्मों का बराबर विकास हुआ है, उनके विधानसभा क्षेत्र से सटी विधानसभा खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री दोबारा बनने से खटीमा ही नही नानकमत्ता क्षेत्र का विकास भी तेजी से हुआ, और अब पुनः खटीमा नानकमत्ता विधानसभा सीट से भाजपा विजय की ओर अग्रसर है, समाज की बेटियों को उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं कराना पहली प्राथमिकता होगी, मुस्लिम समाज के लोगों को विश्वास दिलाया कि धर्म विशेष वर्ग के लोगों के साथ भाजपा सभी का साथ सभी का विकास के साथ काम करेंगे।