



फिल्म ‘दून एक्सप्रेस’ में बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडेय संस्कृति मंत्री के रूप में नज़र आयेंगे
रुद्रपुर – उत्तराखंड में निर्मित हो रही फिल्म ‘दून एक्सप्रेस’ में बॉलीवुड फिल्म अभिनेता हेमंत पांडेय संस्कृति मंत्री के रूप में नज़र आयेंगे। एमिनिटी पब्लिक स्कूल के हाल में फंक्शन और पुरूस्कार वितरण के सीन के साथ ही कार्यलय व स्वागत के सीन फिल्माये गये है। जो इस फिल्म का मुख्य हिस्सा है।
आपको बता दे कि पिछले एक हफ्ते से ज़्यादा समय से यहाँ काशीपुर रोड स्थित एमिनिटी पब्लिक स्कूल में ‘दून एक्सप्रेस’ फिल्म की शूटिंग चल रही है। यह फिल्म पाण्डेय एंटरटेंमेंट एंड प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है। जिसके प्रोड्यूसर दीपक पांडे एवं ममता पांडेय है। एसोसिएट प्रोड्यूसर आर पी घिल्डियाल है, जबकि फिल्म का डायरेक्शन कमल मेहता कर रहे है। फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर दीवान मुकेश सिंह है। एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जगजीवन कन्याल है। फिल्म की कहानी अनुग्रह अग्निहोत्री और दीपक पांडेय ने लिखी है।
फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मीडिया नाहिद खान ने बताया कि स्कूल के अधिकांश सीन फिल्माये जा चुके है। इसके बाद फिल्म की शूटिंग देहरादून,हरिद्वार,हल्द्वानी,भीमताल,अल्मोड़ा बागेश्वर, रुद्रपुर इत्यादि क्षेत्रों में की जायेगी। जहां कहानी के अनुसार बचे हिस्से को शूट किया जायेगा।
शूटिंग के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडेय ने कहा कि ”उत्तराखंडी फिल्म दून एक्सप्रेस में अलग तरह की भूमिका है। उत्तराखंड देश का सबसे ज़्यादा शूटिंग वाला प्रदेश बनता जा रहा है। हिंदी के साथ ही क्षेत्रीय भाषा की फिल्मो को भी प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार प्रोत्साहित कर रही है और सब्सिडी भी दे रही है। इससे क्षेत्रीय कलाकारों को भी काम करने का अवसर मिल रहा है। नई फिल्म नीति तारीफ़ के काबिल है।”
एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जगजीवन कन्याल ने बताया की फिल्म को कई प्रदेश में लगाने के साथ-साथ उत्तराखंड के हर स्कूल में 10 साल की उत्तराखंड की बेटी के संघर्ष की कहानी को जन-जन तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक पांडेय और ममता पांडेय ने कहा कि फिल्म ‘दून एक्सप्रेस’ के निर्माण में जिस तरह से स्थानीय कलाकारों और लोगो का सहयोग मिला है उसके आभारी है। विशेषकर एमिनिटी पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अरोरा का काफी सहयोग रहा है। उन्होंने बताया कि फिल्म में पांच गाने भी है,जिसमे पहाड़ की संस्कृति, परिवेश, वेशभूषा,के साथ ही खूबसूरत पर्यटक स्थलों को दिखाया जायेगा।
फिल्म के डायरेक्टर कमल मेहता का कहना है कि यह फिल्म उनके लिये चैलेंजिंग है, क्यों कि नवोदित बाल कलाकारों से एक्टिंग कराने का काम काफी मुश्किल भरा होता है। उनके कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है। पूरी टीम का स्पोर्ट मिला जिससे यह बेहतरीन फिल्म बन पाई है। जल्द ही इसे एडिट किया जायेगा और फिर सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जायेगा।
फिल्म की मुख्य भूमिका में अनुग्रह अग्निहोत्री, रितिका शर्मा, मणिकर्णिका जोशी,अंकिता परिहार,परिधि पांडे,प्रज्वल पांडे,जगजीवन कन्याल,रिया शर्मा, मनोज जोशी,सतीश कक्कड़, किरण लाखेड़ा,संयोगिता ध्यानी, बबली अधिकारी,शालिनी झा सहित काफी सहायक उत्तराखंड के कलाकार भूमिका निभा रहे है।
फिल्म का संगीत सतेंदर परिन्दियाल और वीरेंद्र नेगी ने दिया है जबकि मधुर आवाज़ अदिति नेगी, कनिष्का नेगी और वीरेंदर नेगी ने दी है। गीत लिखे हेमंत बिष्ट ने लिखे है। फिल्म की शूटिंग रुद्रपुर के साथ ही देहरादून, बागेश्वर, भीमताल, हरिद्वार और ऋषिकेश में भी होगी।