ब्रेकिंग- उत्तराखण्ड में पंचायत चुनाव टले, प्रशासक नियुक्त
देहरादून उत्तराखण्ड में गांव की सरकार अभी नहीं बनेगी। एक साल से टल रहे निकाय चुनाव की तरह पंचायत के चुनाव भी समय पर नहीं हो पाएंगे।
सरकार ने हरिद्वार जिले को छोड़कर शेष 12 जिलों की पंचायतों में प्रशासक नियुक्त कर दिए हैं। एसडीएम को क्षेत्र पंचायत व सहायक जिला विकास अधिकारी को ग्राम पंचायतों में छह महीने के लिए प्रशासक नियुक्त किया है।
सचिव चंद्रेश कुमार की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया कि पंचायतों का कार्यकाल खत्म होते ही प्रशासक कार्यभार ग्रहण करेंगे।
उत्तराखण्ड में नवंबर 2019 को ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायत का गठन किया गया था। हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी 12 जिलों में नवंबर 2019 में त्रिस्तरीय पंचायतों का निर्वाचन सम्पन्न हुए थे।