



काशीपुर। चोरों के हौसले फिर बुलंद होते दीख रहे हैं। नगर के प्रमुख श्मशान घाट में घुसकर चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये। चोरी की तहरीर पुलिस को दी गई है। नये ढेला पुल के निकट स्थित प्रमुख श्मशान घाट में घुसकर चोरों ने श्मशान घाट में स्थित काली मंदिर की गुल्लक तथा मंदिर के पीछे स्थित बारादरी में रखा गुल्लक तोड़कर उसमें रखे दान के पैसे चोरी कर लिये। चोर बरामदे में लगे चार पंखे भी चोरी कर ले गये। वहीं श्मशान घाट परिसर में रखे गैस वैल्डिंग में काम आने वाले सिलेंडर भी चोरी करने का प्रयास किया लेकिन भारी होने के कारण वे उसे ले जा नहीं सके। श्मशान घाट के प्रबंधक विकास शर्मा ‘खुट्टू’ ने बताया कि श्मशान घाट में अब तक यह चोरी की चैथी घटना है। हर बार पुलिस को चोरी की सूचना दी गई लेकिन खुलासा नहीं हो सका। इस बार भी चोरी की तहरीर पुलिस को सौंप दी गई है।