



सांई पॉलिटेक्निक में हुआ छात्रों को केम्पस प्लेसमेंट
जसपुर श्री साई पॉलिटेक्निक कॉलेज में गुड़गाँव से आई प्लैसमेंट (कृष्णा मारूति लिमिटेड) कम्पनी के मैनेजर एचआर टीम के मेम्बर श्री सुरेश कुमार यादव एवं विशाल सिंह के द्वारा केम्पस आकर छात्र एवं छात्राओं का इन्टरव्यू लिया जिसमें केम्पस प्लेसमेन्ट में काशीपुर राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया साक्षात्कार में काशीपुर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के भी 8 छात्रों का चयन किया गया तथा सांई कॉलेज के द्वारा अपने पास आउट बच्चों को भी इन्टरव्यू में बुलाया गया जिसमें इलैक्ट्रीकल तथा मैकेनिकल के 32 छात्रों का चयन कम्पनी के द्वारा किया गया इस बड़ी उपलब्धि पर चेयरमैन राजकुमार सिंह ने सभी बच्चों को शुभकामनायें व्यक्त की। इस मौके पर चेयरमैन राजकुमार सिंह, डायरेक्टर डॉ० अवनीश कुमार, प्राचार्य अतुल कुमार शर्मा, डॉ० ममता सिंह, मुबीन अहमद, आशी वर्मा, पंकज कश्यप, अमित भारती, प्रशांत वशिष्ठ, नृपेन्द्र, मोहित, श्वेता गोले, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।