LT भर्ती 2020 में चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। सहायक अध्यापक एलटी भर्ती 2020 में चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र नियुक्ति प्रदान करने को लेकर अभ्यर्थी शहर स्थित अंबेडकर पार्क में भूख हड़ताल पर बैठे। बता दे की एल०टी० शिक्षक भर्ती के लिए उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विज्ञापन 13 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित हुआ था। 8 अगस्त 2021 को इस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके उपरान्त परीक्षा का परिणाम 31 दिसम्बर 2021 को जारी किया गया। उसी दौरान चयनित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 19 जुलाई से 28 जुलाई 2022 के मध्य सम्पन्न हुआ। युवाओं का कहना है कि विज्ञप्ति प्रकाशन से अब तक लगभग 2 वर्ष का समय हो चुका है, किन्तु अभी तक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि जिस कारण सभी चयनित अभ्यर्थी मानसिक तथा आर्थिक उत्पीड़न से गुजर रहे है। उनका कहना है कि हमारे प्रदेश के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है। छात्र-छात्राओं और अभिभावकों द्वारा शिक्षकों की तैनाती की मांग लम्बे समय से की जा रही है। क्योंकि यह विषय छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य से जुड़ा है इसलिए शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति अधिक महत्वपूर्ण व आवश्यक हो जाती है। भूख हड़ताल पर बैठे युवाओं की मांग है कि उक्त चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र से शीघ्र नियुक्ति दी जाये।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *