Homeउत्तराखंडगौकशी की घटना पर हरिद्वार SSP सख्त, 15 तस्करों को तड़ीपार करने...

गौकशी की घटना पर हरिद्वार SSP सख्त, 15 तस्करों को तड़ीपार करने के लिए लगाया गुंडा एक्ट

Spread the love

हरिद्वार। जिला पुलिस ने गौकशी करने वाले अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने गौकशी करने वाले पंद्रह तस्करों को जिले से तड़ीपार करने के लिए गुंडा एक्ट अधिनियम की कार्यवाही की है। बता दें उक्त पंद्रह व्यक्ति गौकशी के अपराधें में लिप्त हैं, जिनका पूर्व में थाने पर आपराधिक इतिहास भी है। उक्त व्यक्ति शातिर किस्म में अपराधी हैं, जिनका जनता में भय व्यापत है। जिसके तहत अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा गुंडा अधिनियम में अभियोग दर्ज कर जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेजी है।

गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही में शामिल अभियुक्त:-
1- नफीस पुत्र तहसीन निवासी ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर हरिद्वार
2- सलीम पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर हरिद्वार
3- मुन्तजीर उर्फ मून पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर हरिद्वार
4- काला पुत्र इमामी निवासी ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर हरिद्वार
5- इकराम उर्फ कामू पुत्र रूस्तम निवासी सिकरौडा थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
6- फूरकान पुत्र इशाक निवासी सिकरौडाथाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
7- महबूब पुत्र इशाक निवासी सिकरौडा थाना भगवानपुर हरि0
8- राशिद पुत्र रहीश निवासी सिकरौडा थाना भगवानपुर हरि0 9- रिहान पुत्र कबीर निवासी सिरचन्दी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
10- सोनी पुत्र अब्बास निवासी सिरचन्दी
11- परवेज पुत्र मुस्ताक निवासी सिकन्दरपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
12- परवेज पुत्र बुद्दू उर्फ शौकत निवासी सिकन्दरपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
13- युसुफ पुत्र रियाजुल निवासी मोहितपुर थाना भगवानपुर हरि0
14- वसीम पुत्र इमरान निवासी सिरचन्दी थाना भगवानपुर हरि0
15-इरशाद पुत्र फय्याज निवासी सिरचन्दी थाना भगवानपुर हरि0स


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!