नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सीनियर सेकेंड्री (कक्षा 12) की परीक्षाओं के लिए पंजीकृत 21 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का सीबीएसई रिजल्ट 2023 का इंतजार समाप्त हो गया है। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा आज, 12 मई को सुबह 11 बजे कर दी गई है। इसके बाद बोर्ड द्वारा स्टूडेंट्स के सीबीएसई रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए लिंक results.cbse.nic.in को आधिकारिक वेबसाइट, के साथ-साथ रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है। वहीं, बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 को दोपहर 2 बजे घोषित करने की जानकारी आधिकारिक तौर पर साझा की है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2023 को लेकर जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस बार सीनियर सेकेंड्री परीक्षाओं के लिए 16.96 लाख छात्र-छात्राओं के पंजीकरण किया था। कक्षा 12 के परिणाम में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33 प्रतिशत है। त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है। लड़कियां 90.68 पास प्रतिशत के साथ लड़कों से 6.01 प्रतिशत आगे हैं। अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सीबीएसई अपने छात्रों को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन नहीं देगा। सीबीएसई बोर्ड द्वारा साझा की गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक दसवीं के लिए नतीजों की घोषणा दोपहर 2 बजे की जाएगी।
सीबीएसई बोर्ड द्वारा कहा गया है कि इस साल न तो फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिविजन स्टूडेंट्स को दिया गया है और न ही मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। बोर्ड ने ऐसा इसलिए किया ताकि अनहेल्दी कॉम्पटीशन न हो सके। सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा के साथ जारी आकड़ों के अनुसार इस बार की परीक्षा में 87.33 फीसदी स्टूडेंट्स पास घोषित किए गए हैं।