Homeउत्तराखंडअल्मोड़ा, उत्तराखंड में स्थित 'डोल आश्रम' में राष्ट्रीय सेविका समिति के 'अखिल...

अल्मोड़ा, उत्तराखंड में स्थित ‘डोल आश्रम’ में राष्ट्रीय सेविका समिति के ‘अखिल भारतीय प्रचारिका अभ्यास वर्ग’ का शुभारम्भ हुआ जिसमें देशभर के विभिन्न प्रांतों से आयी प्रचारिकायें प्रतिभाग कर रहीं हैं

Spread the love

अल्मोड़ा, उत्तराखंड में स्थित ‘डोल आश्रम’ में राष्ट्रीय सेविका समिति के ‘अखिल भारतीय प्रचारिका अभ्यास वर्ग’ का शुभारम्भ हुआ जिसमें देशभर के विभिन्न प्रांतों से आयी प्रचारिकायें प्रतिभाग कर रहीं हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख संचालिका मा• शांता अक्का जी द्वारा की जा रही है।
तीन दिवसीय यह प्रशिक्षण अभ्यास वर्ग 18/11/2022 से 20/11/2022 तक चलेगा।
देश भर से आयीं प्रचारिकाओं का स्वागत पारम्परिक कुमाउनी शैली के साथ तिलक लगाकर तथा ‘झोड़ा’ नृत्य की प्रस्तुति देकर किया गया। झोड़ा नृत्य का प्रस्तुतीकरण अल्मोड़ा की लता बोहरा जी द्वारा निर्देशित टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र कार्यवाहिका श्रीमती नीमा अग्रवाल, विभाग कार्यवाहिका श्रीमती कमलेश बिष्ट, जिला कार्यवाहिका बीना भोज, जिला संपर्क प्रमुख श्रीमती रेखा भाटिया, समिति की सेविकायें: अंजू रामपाल सिंह, पूजा शर्मा गोस्वामीलक्ष्मी राणा अंजलि सक्सेना, अंजलि बिष्ट आदि सेविकायों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!