CDO आशीष भटगाईं ने अमृत सरोवर योजना एवं ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने आज विकास भवन सभागार में बीडीओज के साथ मुख्यतः मनरेगा योजनान्तर्गत अमृत सरोवर योजना एवं ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विकास खण्डवार एवं विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी । अमृत सरोवर योजना की समीक्षा करते हुए बीडीओज को निर्देश दिये गये कि अमृत सरोवर योजना के समस्त कार्य पूर्ण पारदर्शिता एवं उच्च गुणवत्ता के साथ-साथ 15 अगस्त, 2022 से पूर्व पूर्ण करा लिये जाय तथा निर्मित सरोवर के किनारे फलदार पौधों का रोपण अनिवार्यतः किया जाये। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये कि जिन लाभार्थियों के आवास निर्माणाधीन हैं, उन लाभार्थियों के आवास शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा यह सुनिश्चित करा लें आवास निर्माण हेतु अनुमन्य अनुदान की धनराशि नियमानुसार लाभार्थियों को निर्धारित समय पर प्राप्त हो जाये। विधायक निधि योजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि विधायक निधि योजनान्तर्गत व्यक्तिगत लाभ की कोई भी योजना निर्मित न की जाय तथा निर्माण कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व, कार्य के दौरान एवं कार्य पूर्ण होने के फोटोग्राफ आवश्यक रूप से लिये जांय व निर्माण कार्य पूर्ण पारदर्शिता एवं उच्चगुणवत्तायुक्त निर्मित किये जायें। अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये कि समस्त विकास कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ उच्च गुणवत्तायुक्त निर्मित करायें तथा विकास कार्यों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता सहन नहीं की जायेगी, अनियमितता पाये जाने पर उत्तरदायित्व निर्धारित कर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में जिला विकास अधिकारी तारा यांकी सहित जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं उप कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *