चंद्रावती तिवारी कन्या पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आयोजन हुआ
काशीपुर चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्या डाॅ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय के निर्देशन में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया एवं 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं को एल्बेंडाजोल दवाई वितरित की गयी। रा0से0यो0 कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 वन्दना सिंह ने कृमि संक्रमण से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को बताते हुए संक्रमण से बचाव के तरीकों की जानकारी दी।
इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ0 मन्जु सिंह, डाॅ0 रमा अरोरा, रा0से0यो0 कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 गीता मेहरा, असिस्टेन्ट प्रोफेसर डाॅ0 अंजलि गोस्वामी, डाॅ0 दीपा चनियाल, डाॅ0 रंजना, डाॅ0 ज्योति गोयल, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, श्रीमती शीतल अरोरा, डाॅ0 ज्योति रावत, डाॅ0 पुष्पा धामा, डाॅ0 मंगला, डाॅ0 मीनाक्षी पन्त, श्रीमती कृति टण्डन, डाॅ0 किरन, श्री विजेन्द्र कुमार, कु0 भावना काण्डपाल, कु0 सृष्टि उपस्थित रहे।