संत दर्शन सिंह महाराज की 34वीं पुण्यतिथि पर लगाई गई छबील, राहगीरों को पिलाया मीठा शरबत

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर( उधम सिंह नगर)30 मई। सावन कृपाल रूहानी मिशन के पूर्व प्रमुख दयाल पुरुष संत दर्शन सिंह जी महाराज की 34वीं पुण्यतिथि पर मिशन अनुयायियों ने छबील लगाकर राहगीरों को मीठा शरबत पिलाया।इस अवसर पर आर आर क्वार्टर स्थित कृपाल आश्रम में आयोजित वीडियो सत्संग में मिशन के परमुख और विश्व धर्म संघ के अध्यक्ष संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ने कहा कि दयाल पुरुष संत दर्शन सिंह महाराज ने अपने दिव्य-प्रेम, दया और अपने जीवन काल में लाखों लोगों को अध्यात्म और ध्यान-अभ्यास के मार्ग पर चलना सिखाया। उन्होंने कहा कि संत दर्शन सिंह महाराज दिव्य-प्रेम, दया और करुणा के प्रतीक थे।
उन्होंने हमारे अंदर छुपे हुए प्रभु-प्रेम को जागृत किया और लाखों भाई-बहनों को अंधकार से भरी जि़ंदगी से निकालकर प्रभु की चेतनता, प्रकाश व प्रेम की ओर ले गए।
बाद में मिशन अनुयायियों ने छबील लगाकर राहगीरों को शरबत पिलाकर गर्मी से राहत दिलाने का कार्य किया।इस दौरान स्थानीय सचिव परवीन आहूजा,अध्यक्ष जनक राज घई,राजेश साहनी,बिट्टू घीक,सारांश सुखीजा,अमित शर्मा,जमुना प्रसाद,अनुज गंगवार,कंचन पाल,दिनेश कुमार,ध्यान सिंह,महेंद्र सैनी,इंदर पाल,शिखा आहूजा,रीना घीक आदि मौजूद थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *