रुद्रपुर। शहर की युवा संस्था राउंड टेबल इंडिया के रूद्रपुर चैप्टर रूद्रपुर राउंड टेबल ३३५ ने जनताइंटर कॉलेज में बनाये ४ क्लासरूम ब्लॉक का उदघाटन मेयर रामपाल, भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा एवम् आर एस लॉजिस्टिक के चेयरमैन हरीश मुँजाल और राउंड टेबल इंडिया से मनोज भंसाली, आशीष सिंघानिया ने संयुक्त रूप से किया।
राउंड राउंड टेबल के चेयरमैन विक्रम अग्रवाल ने बताया की हमारी संस्था का प्रथम उदेश्य एजुकेशन लाइन में जाग्रुक करना ही है. हम अपनी टैगलाइन फ्रीडम थ्रू एजुकेशन के अन्तर्गत क्लासेज़ बनाकर ग़रीब वर्ग के बच्चो को अच्छी शिक्षा प्रदान करने में निरंतर प्रयास करते है.हमने जानता प्राइमरी स्कूल में ४ नई क्लास बनाकर ४०० बच्चो की पढ़ायी की सुविधा स्कूल को प्रदान करी है.शहर का सबसे पुराना विद्यालय होने के साथ जानता स्कूल में २००० बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है लेकिन कक्षा का अभाव होने से बहुत से छात्र अभी भी शिक्षा से वांछित रह रहे है.हमारे इस प्रयास से अब विद्यालय अब और ४०० नये छात्रों को शिक्षा प्रदान कर पाएगा।
इसी कि साथ साथ हमे हर क्लास में नये फर्नीचर और ५०० बच्चो को स्कूल डेस्क किट भी प्रदान की है जिससे बच्चे घर में भी जाकर आराम से पढ़ाई कर सकते है.इससे पहले भी हमारी संस्था ने लालपुर गवर्नमेंट स्कूल कीरतपुर गवर्नमेंट स्कूल ऋचा स्कूल में भी पेंटिंग टॉयलेट ब्लॉक और बाउंड्री वाल के कार्य भी कराये है और आगे भी एजुकेशन लाइन में निरंतर कार्य करते रहेंगे जिससे की बच्चों का भविष्य सुधारा जा सकेगा।
विद्यालय के पूर्व छात्र अमित जिंदल की पहल से इस का निर्माण कार्य बहुत ही कम समय में बहुत ही सुंदर तरीक़े से पूर्ण किया गया।
इस मौक़े पर मौजूद मेयर और शहर के गणमान्य लोगो ने संस्था के प्रयास की जमकर तारीफ़ करी और कहा की समाज का अगर युवा ऐसे ही काम करेगा तो हमारे देश की तरक़्क़ी को निश्चित कोई नहीं रोक पाएगा.विद्यालय के प्रिंसिपल और मैनेजमेंट ने भी संस्था का बहुत आभार प्रकट किया।
इस इवेंट पर राउंड टेबल के अमित जिंदल, विक्रम अग्रवाल, आयुष गर्ग, आयुष अग्रवाल, रजत मित्तल, सिद्धार्थ अरोड़ा, अंकित अग्रवाल, गुरजीत सिंह, हरदीप सिंह, अंकुर श्यामपुरिया, श्याम अग्रवाल, पीयूष मित्तल, गौतम साहनी, राहुल गांधी, गौरव अरोड़ा, वैभव बात्रा, जयदीप ढील्लन, अक्षत मिद्दा ने भी बढ़ छड़कर हिस्सा लिया। महिला इकाई लेडीज सर्किल की चेयर पर्सन श्रुति अग्रवाल, शालू जिंदल, रीमा अरोड़ा, सागरिका अग्रवाल, विदुषी अग्रवाल, अर्शि अग्रवाल भी कार्यक्रम में उपस्थित थी। इस मौक़े पर डॉ सतीश अरोड़ा, रोहिताश बतरा, पवन अग्रवाल, सुभाष खंडेलवाल, कैलाश अग्रवाल, प्रमोद मित्तल, संजय गुप्ता, अनूप अग्रवाल रानीखेत, प्रवेश साहनी, प्रेम ढल्ला, अतीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, रमेश मिद्दा, अशोक बंसल, मोहन गोयल, भारत भूषण चुग, देवीशंकर अग्रवाल, अमित डावरा, रवि ककर, निशांत ढल्ला, पवन शर्मा मौजूद थे।