Homeउत्तराखंडआई.आई.टी. के 42 विद्यार्थियों ने किया भारत विकास परिषद के शिविर में...

आई.आई.टी. के 42 विद्यार्थियों ने किया भारत विकास परिषद के शिविर में रक्तदान

Spread the love

भारत विकास परिषद, विवेकानन्द शाखा रुद्रपुर द्वारा आर.आई.टी. इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में लगाए गए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 42 यूनिट रक्त एकत्र् किया गया |
रक्तदान शिविर का उद्घाटन भारत विकास परिषद के नगर समन्वयक मनोज अरोरा, आर.आई.टी. कॉलेज के प्राचार्य  ए. एन. वर्मा,  प्रेम प्रकाश तथा ब्लड बैंक के ललित मोहन उप्रेती द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द जी के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया |


शिविर में आर.ई.टी कॉलेज के 42 छात्र छात्रों द्वारा रक्तदान किया गया, कुल 42 रक्तदाताओं में 21 रक्तदाता ऐसे थे जिन्होंने प्रथम बार रक्तदान किया |
कार्यक्रम में उपस्थित ब्लड बैंक के ललित मोहन उप्रेती ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें रक्तदान की महत्ता के बारे में बताया, उन्होंने बताया की किस प्रकार थेलेसिमिया और अन्य रक्त सम्बन्धी विकारों से ग्रसित मरीजों की नियमित रक्त की आवश्यकता रहती है, साथ ही दुर्घटना आदि के प्रभावित मरीजों को भी रक्तग की आवश्यकता रहती है, इस आवश्यकता को परर करने में रक्तदान ही एक मात्र सहायक सुविधा है, रक्तदान द्वारा हम किसी को नया जीवन प्रदान कर सकते हैं, उन्होंने आर.आई.टी कॉलेज प्रबंधन और भारत विकास परिषद का ब्लड बैंक की आवश्यकता पर रक्तदान शिविर आयोजन हेतु आभार व्यक्त करते हुए सभी छात्र छात्राओं से रक्तदान का आह्वान किया |
भारत विकास परिषद विवेकानन्द शाखा रुद्रपुर के सचिव हरीश ग्रोवर ने बताया कि विवेकानन्द शाखा को कुछ दिन पूर्व ब्लड बैंक में रक्त की कमी की सूचना प्राप्त होने पर इस शिविर का आयोजन किया गया है, उन्होंने बताया की छात्र छात्रों में रक्तदान के प्रति जागरूता की कमी को देखते झुए भारत विकास परिषद द्वारा विभिन्न कॉलेज परिसरों में इसके लिए एक मुहीम चलने का निर्णय भी विवेकानन्द शाखा द्वारा लिया गया हा, शीघ्र ही विभिन्न कोलेगों में जाकर रक्तदान शिविर और जागरूकता अभियान संचालित किये जायेंगें |
रुद्रपुर नगर महापौर रामपाल सिंह और भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय कमेटी सदस्य नरेन्द्र अरोरा ने शिविर में पहुँच कर भारत विकास परिषद के सदस्यों का रक्तदान के क्षेत्र में उत्तम कार्य करने हेतु आभार व्यक्त करते हुए सदस्यों का उत्साहवर्धन किया | दोनों अतिथिओं द्वारा रक्तदाता छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया |
भारत विकास परिषद द्वारा आर.ई.टी. कॉलेज के प्रबंध एवं सभी छात्र छात्रों का सहयोग हेतु आभार प्रकट करते हुए प्राचार्य को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया, बलोद बैंक की टीम को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सहयोग हेतु उनका आभार व्यक्त किया गया |

कार्यक्रम में आर.आई.टी. के इन्जियानिरिंग विभाग प्रमुख चन्दन गुप्ता, एवं विमल किशोर, ब्लड बैंक के जीतेंद्र सिंह, विवेक चौहान, अभिषेक सिंह, सतीश यादव, विवेकानन्द शाखा कोषाध्यक्ष अक्षय गहलौत, सेवा संयोजक विमल अरोरा, संगठन सयोजक अंकुर अग्रवाल, संयोजक संस्कार अभि अग्रवाल, सदस्य अंशुल गोयल, प्रतीक तुलस्यान, सौरभ अग्रवाल, डॉ पवन कक्कड़ उपस्थित रहे |


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!