Homeउत्तराखंडगढ़ीनेगी स्थित पायनियर एकेडमी में 20वां वार्षिकोत्सव "वृतांत" के रूप में मनाया...

गढ़ीनेगी स्थित पायनियर एकेडमी में 20वां वार्षिकोत्सव “वृतांत” के रूप में मनाया गया

Spread the love

गढ़ीनेगी स्थित पायनियर एकेडमी में 20वां वार्षिकोत्सव “वृतांत” के रूप में मनाया गया

 

काशीपुर। गढ़ीनेगी स्थित पायनियर एकेडमी में 20वां वार्षिकोत्सव “वृतांत” के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर एकेडमी परिसर में आयोजित भव्य समारोह के मुख्य अतिथि

डॉ. पंकज उप्रेती, उत्तराखंड के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक, विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध तबलावादक धीरज उप्रेती रहे। छात्र-छात्राओं ने सुन्दर और मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी। इस अवसर पर पुराने छात्रों को सम्मानित किया गया, जिसमें लगभग विद्यालय के पुरातन छात्र देश-विदेश से यहां पहुंचे और विद्यालय परिवार का शुक्रिया अदा किया। वहीं, प्रबंधक ललित रौतेला ने कहा कि बीस वर्ष पूर्व उनके द्वारा शुरू किया गया छोटा सा विद्यालय आज बीस वर्षों में प्रगति के आयाम छू गया है। इससे वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यहां पढ़ें बच्चे डॉक्टर व इंजीनियर बने हैं। वे “वृत्तांत” कार्यक्रम में भी शामिल हुए हैं। श्रीमती चित्रा रौतेला एवं प्रिंसिपल मोनिका अरोरा ने सभी अतिथिगण एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सर्वश्री बीबी भट्ट, केएस डसीला, पंकज भल्ला, विनीत सिंघल, अनुराग कुमार सिंह, सोहन सिंह सहोता अमित कम्बोज, इमरान अहमद, अनुज भाटिया, प्रदीप सपरा, कुलदीप सिंह, मोहन भंडारी, मधु शर्मा और विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ ही मौजूद रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!