निःशुल्क शिक्षा शिविर के समापन पर बच्चों को किया पुरस्कृत, सभासद मनोज गुंबर ने शादी की वर्षगांठ पर शुरू की नई मुहिम

खबरे शेयर करे -

गदरपुर। महिमा चैरिटेबल सोसायटी की ओर से वार्ड नं. 6 आवास विकास के शहीद पार्क में आयोजित किए गए 8 दिवसीय निःशुल्क शिक्षा शिविर के समापन पर विभिन्न कार्यक्रम किए गए। महिमा चैरिटेबल सोसाइटी की अध्यक्ष चंद्रिका फौगाट ने बताया, सोसाइटी की उपाध्यक्ष कविता कांडपाल द्वारा बच्चों को अंग्रेजी विषय,संगठन मंत्री मोहित घुगतयाल द्वारा गणित, सदस्य मानसी द्वारा विज्ञान पर बेसिक के अलावा अंग्रेजी, गणित, विज्ञान ,समाजिक विज्ञान तथा पंजाबी विषयों पर बालक बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई के संयोजक देवेंद्र सिंह द्वारा बच्चों को निशुल्क पंजाबी भाषा तथा उत्तम स्वास्थ्य के लिए जानकारियां प्रदान की गई। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वार्ड नं. 6 के सभासद मनोज गुंबर एवं उनकी पत्नी रिया गुंबर द्वारा अपनी शादी की वर्षगांठ को यादगार बनाते हुए बच्चों को पुरस्कृत करने के साथ पौधों का वितरण किया गया। उन्होंने कहा बच्चों के शिक्षा के प्रति लगाव को देखते हुए ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाना अति आवश्यक है, उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर नगर संगठन मंत्री ठाकुर मोहित घुगत्याल, सदस्य पलक ठुकराल, नीलम, भारत सिंह प्रजापति, शशि मानसी घुगतयाल एवं सूर्या के अलावा अंशिका, नैना, श्रद्धा, तनिष्का, लवप्रीत, आंचल, पलक, कार्तिकपाल, जूही, खुशी, उईरूबी, वेदांत, सृष्टि, वैभव, विनय, निखिल, कार्तिक अविनाश ,जतिन, कृतिका ,रितिक एवं कान्हा आदि उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *