



चोको बाउंस चॉकलेट काशीपुर और आसपास के क्षेत्र में चॉकलेट के रूप में लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा
काशीपुर। नगर के निजी होटल में काशीपुर महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूजा सिंह ने महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह का आयोजन कराया। इस अवसर पर “चोको बाउंस” की नेहा सुरतकर ने सभी महिलाओं को “चोको बाउंस” चॉकलेट का स्वाद चखाया और जमकर वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम में उपस्थित काशीपुर क्षेत्र की जानी-मानी महिलाओं ने “चोको बाउंस” चॉकलेट का स्वाद लिया। यह स्वाद उनको बहुत पसंद आया। “चोको बाउंस” का स्वाद चखने के उपरांत महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूजा सिंह ने कहा कि बेहतर क्वालिटी के चलते “चोको बाउंस” ने अन्य चाकलेट उत्पादों को फेल कर दिया है। उन्होंने कहा कि ये होम मेड चाकलेट पूर्ण वेजीटेरियन एवं स्वादिष्ट है। उन्होंने “चोको बाउंस” की उन्नति की कामना की। यहां मौजूद नीतू सैनी को जहां “चोको बाउंस” का स्ट्राबेरी फ्लेवर भाया, वहीं प्रियंका भास्कर स्वीटलेस टेस्ट पर फिदा नजर आईं। उधर, सूरतकर्स अरबन बाइट प्रा. लिमिटेड की नेहा सूरतकर ने बताया कि “चोको बाउंस” के रूप में यह चॉकलेट का बेहतरीन प्रोडक्ट है। काशीपुर में जसपुर खुर्द रोड पर गैस एजेंसी के निकट इसकी फैक्ट्री में लगातार गुणवत्ता युक्त प्रोडक्ट तैयार हो रहे हैं।
“चोको बाउंस” ग्राहकों को इतना पसंद आ रही है कि वे त्यौहारों व अन्य उत्सवों के लिए इसकी डिमांड कर रहे हैं। बताया कि ग्राहकों की पसंद के चलते तरह-तरह के फ्लेवर तैयार किये गये जो लगभग सभी के मन भायेंगे। वर्तमान में चॉकलेट बाइट्स और बार के 20-25 तरह के फ्लेवर तैयार किये गये हैं। इनकी तीन माह की वैलेडिटी है। नॉर्मल रूम टेम्परेचर पर भी ये प्रोडक्ट उपयुक्त हैं। नेहा ने बताया कि प्रोडक्ट में सबकुछ नेचुरल है। स्वाद और गुणवत्ता का भरपूर ध्यान रखा गया है। कहा कि ग्राहक की संतुष्टि हमारा मुख्य ध्येय है। ग्राहक की मांग के मुताबिक सीमित बजट में भी गुणवत्ता युक्त प्रोडक्ट उपलब्ध कराने को वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। बहरहाल, आज के कार्यक्रम में भी “चोको बाउंस” अपनी विशिष्ट छाप छोड़ रहा था।