सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर चुघ ने सोंपा डीएम को ज्ञापन
रुद्रपुर। सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ के नेतृत्व में तमाम लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी उदय राज सिंह को ज्ञापन सोंपा। डीएम को दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि एन.एच. 74 रुद्रपुर-किच्छा के मध्य बगवाड़ा स्थित गल्ला मण्डी के सामने बगवाड़ा दक्षचौक (खेड़ा-गंगापुर रोड) तीन पानी डाम होते हुये सिड्कुल तक लम्बाई लगभग 3 किमी० मार्ग अत्यधिक संकरा है इस मार्ग मिनी बाईपास भी कहा जाता है। इस मार्ग के साथ साथ तीन पानी डाम से बगवाड़ा नहर भी है। इस मार्ग पर कुछ शिक्षण संस्थायें तथा अनेक कालौनिया भी है। इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में सिडकुल के लिए कर्मचारियों/वर्करों का आवागमन होता है, स्कूली बच्चों के वाहन तथा विभिन्न कालौनियों में रहने वाले लोगों का सिडकुल एवं बाजार के लिए आवागमन होता है। यह रास्ता अत्यधिक संकरा / चौड़ाई में काफी कम होने के कारण इस मार्ग पर आये दिन जाम की स्थिति बनी बनी रहती है तथा अनेक बार दुर्घटनायें भी हो चुकी है जिससे स्कूलों में बच्चो को सिडकुल में आने जाने वाले कर्मचारियों को तथा बीमार एवं गम्भीर रोगियों को हास्पिटलों तक लानें व ले जाने में एम्बुलेन्सों को भी अत्यधिक दुविधाओं का सामना करना पड़ता है। जिस कारण इस मार्ग का अविलम्ब चौड़ीकरण एवं डामरीकरण जनहित में किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जनहित में उक्त मार्ग का चौड़ीकरण एवं डामरीकरण कराने हेतु सम्बन्धित विभाग को प्रभावी रूप से निर्देशित किया जाये। ज्ञापन देने वालों में
मनोज ठाकुर जितेंद्र संधू बंटी मंडल सतपाल सिंह रावत राज कोहली देवेंद्र गिरी रोहित कलर प्रसाद संधू दिनेश नेगी लालजी सिंह आदेश भारद्वाज विजय भान सिंह लकी देवी सुरभी सिंह शैलजा सिंह प्रीति कटिया अनीता शुक्ला मुन्ना सिंह आदेश भारद्वाज विजय भान प्रवीण गोद प्रवीन शर्मा ओम प्रकाश जयंत हालदार रोहित जयंत हालदार मनोज तोमर जैन हालदार सुरेंद्र भारद्वाज सुरेंद्र भारद्वाज रविंदर कौशिक प्रदीप जी से रावत देवेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे