पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल हुए दुर्गा मंदिर के भगवद कथा में शामिल ,श्रीकृष्णा शरण जी महाराज जी समेत पूरी टीम को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित लिया आशीर्वाद
रूद्रपुर। गांधी पार्क के पास वीर हकीकत राय मार्ग दुर्गा मंदिर धर्मशाला में आयोजित श्रीमद भागवत कथा भक्ति ज्ञान महायज्ञ के समापन में पहुंचकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कथा कथावाचक 14 वर्षीय व्यास श्रीकृष्णा शरण जी महाराज जी समेत पूरी टीम को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। और उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भागवत कथा श्रवण से जीवन के कई पाप कट जाते हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से मन में नई उर्जा का संचार होता है साथ ही समाज में भी भाईचारा और आपसी सदभाव बढ़ता है।
पूर्व विधायक ठुकराल ने भागवत कथा के आयोजन की सराहना करते हुए धार्मिक आयोजनों में बढ़चढ़कर भागीदारी करने का आहवान किया। श्री ठुकराल ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम में समाज कोई धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं। धार्मिक आयोजनों से मन में नई उर्जा का संचार होता है । उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर अपनी संस्कृति को भूल रही है। युवा पीढ़ी को अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ने के लिए उन्हें जागरूक करने की जरूरतत है। उन्होंने कहा कि आज बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ संस्कारों का ज्ञान देना भी जरूरी है। धार्मिक संस्कार ही व्यक्ति को आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं। इस दौरान विजय जगा, हरीश धीर ,सतीश धीर ,चेतन धीर, कनिका धीर,प्रीति धीर,नीतीश धीर, संदीप धीर,कृष्ण मुरारी धीर,सुमन, किरण ,कंचन,निमित्त मिश्रा ,विनोद शुक्ला ,सुस्वानी, दीपक अरोरा, अजय चड्ढा, मनीष गोस्वामी, मंजू अरोरा, सुरेश पुंसी, रुचि अरोरा ,कमला रानी ,बंटी कोली,ललित बिष्ट,विशाल मेहरा आदि भी मौजूद रहे।