सीएम धामी 16 जनवरी को रोड शो में भरेंगे हुंकार
रूद्रपुर में होगा धामी का विशाल रोड शो
रूद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 16 जनवरी को रूद्रपुर में भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा एवं पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में जोरदार रोड शो करेंगे। सीएम के रोड शो को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। रोड शो को सफल बनाने के लिए भाजपा नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है।
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी ललित मिगलानी ने बताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 16 जनवरी को रूद्रपुर पहुंचेंगे। यहां सीएम धामी भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा एवं पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल रोड शो निकालकर चुनावी माहौल बनायेंगे। सीएम के रोड शो को लेकर तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी गयी हैं। रोड शो को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि सीएम धामी का यह रोड शो ऐतिहासिक होगा। रोड शो में 40 वार्डों से भारी संख्या में कार्यकर्ता जुटेंगे। रोड शो में भीड़ जुटाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सौंपी गयी है।
वहीं चुनाव संयोजक पूर्व मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि सीएम धामी का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। इस रैली के बाद निकाय चुनाव का पूरा माहौल भाजपा के पक्ष में होना तय है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा की जीत तय है, इस जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए सीएम धामी का कार्यक्रम रखा गया है।