



देहरादून। उत्तराखंड में बीते कई दिनों से जारी गहमागहमी के बीच सीएम पुष्कर धामी मंगलवार को अचानक दिल्ली जा रहे हैं। वे दोपहर डेढ़ बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। जहां उनकी केंद्रीय नेताओं से मुलाकात होगी।
मंगलवार को सीएम धामी का राजधानी में सिर्फ एक कार्यक्रम था। जारी कार्यक्रम में उनके दिल्ली दौरे का कोई उल्लेख नहीं किया गया था। दोपहर 12 बजे अचानक उनका दिल्ली का कार्यक्रम तय हुआ। वे रात्रि विश्राम भी दिल्ली में ही करेंगे।
हालांकि मीडिया से बातचीत में सीएम धामी ने कहा कि उन्हेांने उत्तराखंड में विभिन्न विकास कार्यों के लिए केंद्रीय नेताओं का समय लिया हुआ था। इसी क्रम में उनकी केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी से मानसखंड कॉरिडोर और बदरीनाथ- केदारनाथ में चल रहे कार्यों को लेकर बैठक होनी है। उधर, सीएम के अचानक दौरे से देहरादून का सियासी माहौल में सरगर्मी बढ़ गई। चर्चा चल रही है कि दिल्ली में सीएम मंत्रीमंडल फेरबदल पर भी वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर सकते हैं।