सचिव पंकज पांडे ने की NH व NHAI द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा, अधूरी पड़ी सड़कों के निर्माण को दिए निर्देश

खबरे शेयर करे -

रूद्रपुर 23 जून 2023- सचिव लोक निर्माण, औद्योगिक विकास, औ0वि0 (खनन), आयुष एवं आयुष विभाग डॉ0 पंकज कुमार पाण्डेय ने कलेक्टेªट सभागार में लोक निर्माण विभाग के राज्य सैक्टर तथा एनएच/एनएचएआई द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। उन्होने कार्यदायी संस्थान के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जो भी सड़क के निर्माण कार्य किये जा रहे है उसे गुणवत्तायुक्त समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नही किया जायेगा इसका विशेष ध्यान रखे। उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जिन सड़क की ज्यादा जरूरत है उसको प्राथमिता के आधार पर निर्माण कार्य पूर्ण करान सुनिश्चित करें। उन्होने कार्यदायी संस्थान के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन सड़कों के निर्माण की मंजूरी मिल गयी है उनकी टेण्डर प्रक्रिया आदि को तीन माह के भीतर पूर्ण करते हुये बरसात के बाद निर्माण कार्य प्रारम्भ कर समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अन्य प्रदेशों से उत्तराखण्ड में आने वाले लोगों को लगना चाहिये कि हमारे प्रदेश की सड़कें अच्छी व गुणवत्तायुक्त है। उन्होने कहा कि पर्यटन की दृष्टिगत भी अच्छी सड़कों का होना महत्वपूर्ण है। उन्होेने कहा कि कार्य करने में कही कोई परेशानी उत्पन्न हो रही है तो उसे तत्काल अवगत कराये ताकि समय से समस्या का सामाधान कर निर्माण कार्य समय से पूर्ण हो सकें। उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि सड़को को गड्डामुक्त करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि यदि कही सड़क बनानी है तो उसको प्राथमिकता के आधार पर प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गदरपुर वाईपास में सड़क में कुछ जगहो पर सड़क धस गयी है उसका यदि तकनिकी जांच की आवश्यकता है तो तकनिकी जांच कराकर मरम्मत कराना सुनिश्चित करें। उन्होने एनएचएआई के अधिकारियों से कहा कि रूद्रपुर में बाईपास का जो प्रस्ताव बनाया जा रहा है उसको जिलाधिकारी के साथ बैठक कर उसकों रिंग रोड के अनुसार प्रपोजल तैयार करें। उन्होने कहा कि किच्छा में खुरपिया फार्म में अनेकों विकास कार्य प्रस्तावित है उसको ध्यान में रखते हुये लालकुआं रोड का विस्तारीकरण का प्रस्ताव बनाये ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि यदि कही पर सड़क विस्तारीकरण का कार्य किया जाना है तो जिलाधिकारी के साथ बैठक कर प्रपोजल तैयार कर प्रस्तुत करें।
एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि रूद्रपुर के बाईपास के निर्माण में दो जागह रेलवे क्रासिंग पर आरओबी व काशीपुर में एक जगह आरओबी बनायी जायेगी जिसके लिये रेलवे विभाग से प्रमिशन हेतु कार्यवाही गतिमान है।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य सैक्टर के अन्तर्गत 42 सड़कों का प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित कर दिया गया है।
इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, परियोजना निदेशक एनएचएआई विकास मित्तल, अधीक्षण अभियंता महिलाप सिंह रावत, अरूण कुमार, मोहन चन्द्र पलड़िया, अधिशासी अभियंता विनोद प्रसाद डोबरियाल, उप निदेशक खनन दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *