



रुद्रपुर। जिले के एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा रूद्रपुर की स्थानीय जनता एवं राज्य में आने वाले पर्यटकों एवं चारधाम यात्रा के यात्रियों के लिए सुगम यातायात की व्यवस्था के दृष्टिगत रात्रि 11 बजे से सुबह 07 बजे तक भारी वाहनो के रुद्रपुर शहर में प्रवेश को लेकर सख्त हिदायत दी है। जिसको लेकर सीओ सिटी अभय सिंह व पंतनगर थानाध्यक्ष द्वारा ट्रांसपोटर्स की मीटिंग ली गई। जिसमें एसएसपी के निर्देशन में सीओ सिटी व पंतनगर एसएचओ द्वारा नो एंट्री एवं नो पार्किंग को लेकर दिशा निर्देश दिये गए। साथ ही दिशा निर्देशों को उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की भी बात कही।