कमिश्नर दीपक रावत ने किया जिला विकास प्राधिकरण का निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। कुमांऊ कमिश्नर दीपक रावत ने आज जिला विकास प्राधिकरण ऊधमसिंह नगर का औचक निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। औचक निरीक्षण के क्रम में आईएएस दीपक रावत ने सर्वप्रथम गार्ड आफॅ ऑनर लिया। जिसके बाद उन्होंने जिला विकास प्राधिकरण इमारत के प्रथम तल पर पशुपालन विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। तत्पश्चात आयुक्त दीपक रावत ने प्रथम तल पर जिला विकास प्राधिकरण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गहनता से प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में जाना और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। साथ ही स्टाफ की कमी होने की समस्या को लेकर प्रस्ताव भेजने व आउटसोर्सिंग के माध्यम से स्टाफ रखने की बात कही। कुमांऊ आयुक्त दीपक रावत ने जिला विकास प्राधिकरण के स्टोर रुम का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *