



काशीपुर। बार एसोसिएशन काशीपुर के सभागार में एडवोकेट रामभरोसे लाल के बड़े
भाई ओमप्रकाश सैनी के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
शोकसभा में बोलते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि
ओमप्रकाश सैनी के निधन पर पूरा अधिवक्ता समाज शोकाकुल है। एसोसिएशन
द्वारा उनके आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि
अर्पित की गई तथा परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की गई कि उनकी आत्मा को
शांति प्रदान करे और उनके परिजनों को इस गहन दुःख सहने का साहस प्रदान
करे। शोक सभा में एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी, सचिव प्रदीप चौहान,
उपाध्यक्ष ताजवर अब्बास नकवी, उपसचिव अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष सनत पैगिया,
आॅडिटर भास्कर त्यागी, पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश विष्ट, प्रेस प्रवक्ता
शैलेन्द्र कुमार मिश्रा व रहमत अली खान, अभिषेक काम्बोज, अनूप विश्नोई,
सोनल सिंघल, धर्मेन्द्र सैनी, विशाल सक्सैना, अमन राणा, गौरव राजपूत,
राजीव कुमार, रामकुमार चौहान, अ. रशीद नश्तर, तद्वीर हुसैन, मुस्तफा
मलिक, संजीव कुमार एडवोकेट आदि मौजूद थे।