नानकमत्ता। 69 विधानसभा नानकमत्ता से कांग्रेस के प्रत्याशी गोपाल सिंह राणा ने अपने समर्थकों के साथ गांव-गांव में जाकर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिया है। उन्होंने बढ़ती हुई महंगाई, किसानों के आंदोलन, पेट्रोल और डीजल के रेट व घरेलू गैस को लेकर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर ने की अपील की है।
चुनावी समर की इस महा बेला में इस बार गोपाल सिंह राणा तीसरी बात कांग्रेस से अपना भाग्य आजमा रहे हैं। सैकड़ों समर्थकों के साथ गांव गांव वह घर घर जाकर वह कांग्रेस के पक्ष में नुक्कड़ सभाएं व बैठकर कर रहे हैं। सभा में उन्होंने मुख्य रूप से डीजल एवं पेट्रोल के बेतहाशा रूप से बढ़ रहे मूल्य घरेलू गैस के अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहे दाम व केंद्र सरकार द्वारा उद्योगपतियों को बढ़ावा देने के लिए लाए गए कृषि कानूनों को अपना मुद्दा बनाया है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार अडानी और अंबानी के इशारों पर कार्य कर मजदूरों व किसानों का शोषण करने पर उतारु है। अगर उनकी सरकार बनती है तो वह गरीब तबके के लिए काम करते हुए रसोई गैस की कीमत को आधा कर देंगे। वहां पर प्रेम सिंह टुरना, आनंद सिंह राणा, भुवन राणा, अशोक सिंह राणा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।