Homeउत्तराखंडनशाखोरों पर सख्त पुलिस, 26 लाख रुपये की स्मैक के साथ एक...

नशाखोरों पर सख्त पुलिस, 26 लाख रुपये की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

हल्द्वानी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस सक्रिय है व लोभ प्रलोभन के चलते निरंतर अभियान चलाए हुए हैं। इसी क्रम में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 262 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत 26 लाख रुपये आंकी जा रही है। चैकिंग के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति आलीम पुत्र साविर निवासी मिलक रामपुर को 262 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैं टेलरिगं (कपडे सिलाई का काम करता हूँ) मेरी दुकान मिलक रामपुर मे है तथा आर्थिक रुप से गरीब हूँ टेलरिगं का काम नही चल रहा था पैसा कमाने के चक्कर में मैं स्मैक के धन्धे में आ गया । मैं, अपने मौहल्ले के इसरार नामक व्यक्ति से लेकर आता था उसे मै लालकुआं तथा हल्द्वानी क्षेत्र मे स्मैक पीने वालो ग्राहको के स्पलायरो को बेचता हूँ। आज मैं स्मैक बेचने लालकुआं /हल्द्वानी जा रहा था । कि पुलिस टीम ने मुझे पकड लिया। अभियुक्त के संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई बलवन्त सिंह कम्बोज, जगदीप सिंह, किशन सिंह, प्रकाश बिष्ट, भानू प्रताप व एसओजी टीम से नैनीताल एसओजी प्रभारी नन्दन सिंह रावत, त्रिलोक सिंह, अशोक रावत, कुन्दन कठायत, अनिल गिरी आदि शामिल रहे। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी पंकज भट्ट ने 5000 व डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने 10000 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!