



बादशाहपुर विधानसभा के घर-घर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर
युवा कांग्रेसी नेता सौरव राज बेहड़ भी प्रचार में पहुचे
गुड़गांव – लोकसभा चुनाव के दो चरण समाप्त हो चुके हैं। देश की लगभग 200 से अधिक सीटों पर मतदान हो चुका है ऐसे में अभी देश भर में पांच चरणों का मतदान बाकी है। जहां सभी राजनीतिक दलों के लोग चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं ।गुड़गांव सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी और फिल्म अभिनेता राज बब्बर भी अपने चुनाव प्रचार में जोरों शोरों से लगे हुए हैं। आज उन्होंने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ बादशाहपुर विधानसभा में जनसंपर्क किया और घर-घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान उन्होंने गठबंधन सरकार की उपलब्धियां बताई। उन्होंने कहा यदि इस बार केंद्र में गठबंधन की सरकार बनेगी तो सर्व समाज का विकास किया जाएगा। जनसंपर्क के दौरान रूद्रपुर उत्तराखंड के युवा कांग्रेसी नेता सौरभ राज बेहड भी उनके जनसंपर्क अभियान में उनके साथ डटे हुए नजर आए ।जहां उन्होंने घर-घर जाकर राज बब्बर के पक्ष में मतदान की अपील की इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने सौरव राज बेहड को पटका पहनकर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा उत्तराखंड के युवा नेता बेहड लगातार अपना चुनाव प्रचार में सहयोग दे रहे हैं जिससे प्रतीत होता है कि आज का युवा कांग्रेस और गठबंधन की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है। उन्होंने बादशाहपुर विधानसभा में घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क साधा। इस मौके पर वर्धन यादव, संजय मक्कड़, वीरेंद्र सिंह, संजय यादव, रोहित गुर्जर, डॉक्टर धीरज देसाई समेत सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।