रूद्रपुर । रावण महा ब्राह्मण था परंतु उसके कुछ अमर्यादित कार्यों के कारण मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के हाथों उसकी मौत हुई। विजयादशमी पर्व समाज को संदेश देता है कि कभी भी किसी का अहित नहीं सोचकर हमेशा समाज एवं परिवार के प्रति अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। यह बात वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने गत दिवस विजयादशमी पर्व पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर उपस्थित लोगों के संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज भी अनेक स्थानों में रावण की पूजा की जाती है। श्री चुघ ने कहा कि रावण के पुतले के रूप में समाज में व्याप्त बुराइयों व कुरीतियों का दहन कर सभी से इन्हें समाप्त करने के प्रति प्रेरित किया जाता है। उन्होंने कहा कि विजया दशमी पर्व में राजपूत परिवारों व सुरक्षा कर्मियों द्वारा शस्त्र पूजन भी किया जाता है। श्री चुघ ने सभी क्षेत्र वासियों को विजया दशमी पर्व पर शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने मुख्य रामलीला स्थल गांधी पार्क में विधायक शिव अरोरा, एसएसपी मंजूनाथ टीसी व उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ रावण, कुभकरण तथा मेघनाथ के पुतलों के दहन से पूर्व धार्मिक अनुष्ठान में भी प्रतिभाग किया। श्री चुघ सामिया लेक सिटी, ओमैक्स कालोनी सहित अन्य स्थानों पर भी विजया दशमी के कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान विधायक शिव अरोरा, एसएसपी डाक्टर मंजूनाथ टीसी, ओमेक्स समिति के अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी, डॉ. केएस राठौड़, रवि वर्मा, अमित गौड़, शिव कुमार सागर, राज कोली, विजय भूषण गर्ग, ललित गोयल, राकेश चौहान, अंकित नरूला, डॉ. रवि फुटेला, डॉ. मनदीप सिंह, एडवोकेट अमित छाबड़ा, प्रदीप सांगवान, गिरजा शंकर जोशी, योगेश वर्मा, चेतन बंसल, नित्य प्रकाश, रेखा नेगी, गुंजन खेड़ा, राधा बजाज, कनिका चुघ आदि उपस्थित रहे।