



रुद्रपुर। शहर के ट्रांजिट कैम्प में अवैध शराब को लेकर कांग्रेसियों ने एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें शहर के कांग्रेसियों ने ट्रांजिट कैम्प के विभिन्न वार्डों में अवैध रुप से कच्ची शराब की खुलेआम बिक्री पर प्रभावी रुप से रोक लगाकर कार्यवाही की मांग की है।
शहर के कांग्रेसियों का कहना है कि ट्राजिट कैम्प के विभिन्न वार्डो में खुलेआम अवैध रूप से शराब की बिक्री जोरो पर हो रही है। जिसकी शिकायत थाना ट्राजिट कैम्प में कई बार करने के बावजूद कच्ची शराब की बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है। जिस कारण क्षेत्र में असहजता का महौल बना हुआ है, बच्चे एवं महिलायें भी इसके सेवन एवं बिक्री करने में शामिल है। कई लोगों की जाने भी जा चुकी है। जिस कारण इस क्षेत्र में कच्ची शराब की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, जगदीश तनेजा, प्रीति साना, मोनिका ढाली समेत अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।