किच्छा। शहर विधायक तिलकराज बेहड ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अवगत कराया कि विगत 8 वर्षों से क्षतिग्रस्त सिडगुल नगला शांतिपुरी मार्ग जो कि प्रतापपुर , फुलसुंगा, फुलसुंगी, गंगापुर आनंदपुर,इंदरपुर, राघव नगर, शांतिपुरी नंबर 1 से 5 तक का अधिक गाँवों को जोड़ता है, काफी क्षतिग्रस्त स्थिति में था तथा जिस कारण इस रोड पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती थी | स्थानीय निवासी भी समय समय पर इस सडक के निर्माण हेतु अपनी आवाज उठाते रहते है किन्तु किसी प्रकार का कोई निर्माण कार्य 8 वर्षो से इस सड़क पर नहीं हुआ था चूंकि पूर्व में यह सड़क सिडकुल विभाग द्वारा सड़क निर्माण हेतु परियोजना प्रबंधक उo प्रo राo निo निo लिo निर्माण इकाई 1 देंन विश्वविद्यालय केदारपुरम देहरादून को आवंटित थी किंतु इस विभाग द्वारा विगत वर्षो में सड़क की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया ना ही कोई आगे ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं दिखाई दे रहा था जिससे इस सड़क का निर्माण हो सके और यह सड़क एस आई टी जांच के चलते भी प्रभावित रही है |
इस सड़क निर्माण हेतु विधायक तिलकराज बेहड़ ने शासन से इस सड़क को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित किये जाने का निवेदन किया गया तथा उन्होने इस सम्बन्ध में सचिव लोक निर्माण विभाग देहरादून से तथा महाप्रबंधक सिडकुल देहरादून से भी मुलकात की तथा दोनों विभागों को उनके द्वारा पत्र लिख कर इस सडक का निर्माण सिडकुल से हस्तांतरित कर लोक निर्माण विभाग के आधीन कराए जाने हेतु निवेदन किया जिस पर शासन द्वारा संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग तथा महाप्रबंधक सिडकुल के दोनों सचिवों ने केबिनेट में इस सडक का प्रस्ताव पास करवाकर सड़क का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के अधीन शीघ्र ही कराए जाने हेतु आश्वासन दिया |