देहरादून। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार निरंतर बढ़ती जा रही है। राज्य में कोरोना के कुल मामले 311 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार सोमवार को राज्य में 110 मरीज मिले हैं। जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 311 पहुंच गई है। जिसमें देहरादून में सबसे अधिक 48 मामले आये सामने हैं। साथ ही नैनीताल,8, पौड़ी 4, पिथौरागढ़ 3, उधम सिंह नगर 3, टिहरी 3, हरिद्वार 5, चंपावत 9, चमोली 4, बागेश्वर 1, अल्मोड़ा 2 संक्रमित मरीज मिले हैं।