DM पंत की निगरानी में बाजपुर में किया गया क्रॉप कटिंग का कार्य, SDM बाजपुर ने की गेंहू की क्रॉप कटिंग

खबरे शेयर करे -

बाजपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त की निगरानी में बाजपुर के ग्राम चकरपुर के कृषक अशोक कुमार पुत्र श्री चन्दन सिंह के खेत में क्रॉप कटिंग का कार्य किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी बाजपुर ने अपने हाथों से गेहूं की क्रॉप कटिंग भी की।
कृषि एवं सांख्यकीय विभाग के नियमानुसार अशोक कुमार के खेत में 43.3 वर्ग मीटर का प्लॉट बनाकर क्रॉप कटिंग के लिए चिन्हित किया गया था। क्रॉप कटिंग के दौरान निर्धारित खेत से कुल 16.800 किग्रा गेहूॅ प्राप्त हुआ। इस प्रकार औसतन उपज 38.64 कुन्तल प्रति हैक्टेयर (15.456 कुन्तल प्रति एकड़) है। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग कृषकों के साथ मिलकर उत्पादन को बढाने के साथ-साथ नई तकनीकों एवं मिश्रित खेती जैसे पहलुओं को बढाने का प्रयास करें जिसका समय-समय पर विभागों द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी किया जाय। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही फसलों के औसत उपज और उत्पादन के आंकडे तैयार किये जाते है साथ ही इसके माध्यम से फसल बीमा योजना एवं कृषि उत्पादित संबंधित विभिन्न योजनाओं हेतु डाटा बेस भी तैयार किया जाता हैं।
इस दौरान उपजिलाधिकारी राकेश तिवारी, तहसीलदार अक्षय भट्ट अपर सांख्यिकी अधिकारी पूरन चन्द्र ब्रसीलिया, उत्तम सिंह, राजस्व निरीक्षक सुनीति पाल, राजस्व उपनिरीक्षक अशीष चौहन, विपिन चौहान आदि उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *