सत्येंद्र चंद्र गुड़िया आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज मैं दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय ड्राप रोबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

खबरे शेयर करे -

काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड लॉ कॉलेज के प्रांगण में सोमवार को द्विदिवसीय कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय ड्रॉप रोबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। प्रतियोगिता के आयोजक सचिव पवन कुमार बक्शी ने बताया कि प्रतियोेगिता का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ. एसके शर्मा (रिटायर्ड चीफ साइंटिस्ट, सीएसआईआर आईआईपी, देहरादून), कुमाऊँ विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेन्द्र शर्मा, डॉ. नीरज आत्रेय (सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट, सीएसआईआर आईआईपी, देहरादून) एवं संस्थान की उपाध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने संस्था के संस्थापक स्व. सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया व माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

प्रतियोगिता के ट्रिपल वर्ग में प्रथम मैच राजकीय महाविद्यालय, रामनगर एवं डीएसबी कैम्पस, नैनीताल के बीच खेला गया। जिसमें नैनीताल 2 सेट से विजयी रहा। वहीं दूसरा मैच राजकीय महाविद्यालय, रुद्रपुर एवं एमबी पीजी, हल्द्वानी के बीच खेला गया। जिसमें रुद्रपुर 21-08 से विजयी रहा। वहीं इसी वर्ग में अन्तिम मुकाबला रुद्रपुर एवं नैनीताल के मध्य खेला गया जिसमें रुद्रपुर ने नैनीताल को 21-17 एवं 21-15 के स्कोर से हराकर फाईनल जीता। डबल वर्ग में पहला मैच रामनगर एवं नैनीताल के मध्य खेला गया। जिसमें रामनगर विजयी रहा। इसी वर्ग में दूसरा मुकाबला रुद्रपुर एवं रामनगर के मध्य खेला गया जिसमें रुद्रपुर 2-0 से विजयी रहा। इसके पश्चात एकल वर्ग की प्रतियोगिता आरम्भ हुई जिसमें पहला मैच एससी गुड़िया आईएमटी, काशीपुर एवं राजकीय महाविद्यालय, रामनगर के मध्य खेला गया जिसमें आईएमटी के अर्जुन मक्कड़ 11-06 एवं 11-04 से विजयी रहे। वहीं दूसरा मैच एससी गुड़िया आईएमटी एवं डीएसबी कैम्पस नैनीताल के मध्य खेला गया जिसमें नैनीताल के मोहित 11-09 एवं 11-10 से विजयी रहे। फाइनल मुकाबला नैनीताल एवं रुद्रपुर के बीच खेला गया जिसमें रुद्रपुर विजयी रहा। पुरुष वर्ग में ओवरऑल तीनों वर्ग की प्रतियोगिताओं में 3 गोल्ड जीतकर रुद्रपुर विजेता रहा और नैनीताल 2 सिल्वर मेडल प्राप्त कर उपविजेता रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना का परिचय देने की अपील करते हुए कहा कि खेल से व्यक्ति का शारीरिक एवं मानिकस विकास होता है। इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को किसी न किसी खेल से जुड़ा रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि मैं भी एक खिलाड़ी रहा हूं और खिलाड़ी वाला दौर व्यक्ति का यादगार समय होता है। डॉ. नागेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता से विश्वविद्यालय टीम का चयन होगा। इससे पूर्व मुख्य अतिथि को संस्थान की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का सफल संचालन संयुक्त रूप से संस्थान की प्राचार्या डॉ. निमिषा अग्रवाल, असिस्टेंट प्रोफेसर पंकज रावत एवं क्रीड़ा प्रभारी दीपक गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर हाजी कमर आलम, ड्रॉप रोबॉल के राष्ट्रीय निर्णायक अमन कुमार, वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव चौधरी, हॉकी एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष योगेश जोशी, संजय कचौरिया, रीता कचौरिया, यथार्थ आत्रेय, संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार, लोकेश पाण्डे, मंगत राम, ममता मिलवानी, बेबी कौर, अमित, टीम मैनेजर्स ललित बिष्ट, राजेश कुमार, डॉ. लवकुश चौधरी, डॉ. अर्जुन जघेरा, सुदर्शन कुमार आदि उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *