



रुद्रपुर। होम्योपैथी चिकित्सा प्रणाली के जन्मदाता क्रिश्चियन फ्राइडरिक डॉ. सैमुअल हैनिमैन की 179 वीं पुण्यतिथि पर चन्दोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल रुद्रपुर के होम्योपैथिक के प्रांगण में शिक्षकों, चिकित्सको, इंटर्न्स, छात्र छात्राओं व समस्त कर्मचारियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. किशोर चन्दोला ने समस्त शिक्षकों, चिकित्सको, इंटर्न्स, छात्र छात्राओं व समस्त कर्मचारियों को क्रिश्चियन फ्राइडरिक डॉ. सैमुअल हैनिमैन के जीवन के इतिहास को लेकर प्रकाश डाला व प्रबंधक सागर तिवारी व प्रभारी प्राचार्य डॉ. अजय विश्वकर्मा ने डॉ. सैमुअल फैड्रिक सी हैनिमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया व संस्थान द्वारा गोद लिए गए 5 ग्रामों के अंतर्गत संस्थान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं परामर्श भी लगाया गया। जिसमें लगभग 153 मरीजों ने निःशुक्ल चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया।