स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि रक्तदान शिविर के साथ कल मनाई जाएगी
काशीपुर। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने बताया कि मंगलवार, 21 मई को प्रातः 11 बजे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम के साथ-साथ रक्तदान शिविर का आयोजन द्रोणा सागर रोड स्थित एनडी तिवारी-एससी गुड़िया नव चेतना कांग्रेस भवन काशीपुर में किया जाना सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से समय से श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविर में सहभागिता निभाने का आग्रह किया है।