कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध निर्माण कार्य को रोके जाने के लिए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया
काशीपुर। मानपुर रोड स्थित नौगजा कब्रिस्तान की भूमि पर किये जा रहे अवैध निर्माण कार्य को रोके जाने के लिए उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा गया है। वरिष्ठ समाजसेवी शफीक अहमद अंसारी द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि मानपुर रोड स्थित नौगजा कब्रिस्तान की संपत्ति राजस्व अभिलेखों में कब्रिस्तान (अललखैर) के रूप में दर्ज है। साथ ही वक्फ अभिलेखों में भी दर्ज है। इस संपत्ति पर किसी तरह का निर्माण व अतिक्रमण करने का अधिकार किसी को नहीं है। न ही उक्त संपत्ति को कोई खुर्द-बुर्द कर सकता है। अवगत कराया गया कि राजपुरा कालौनी निवासी एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। आरोप है कि विरोध करने पर उक्त व्यक्ति और उसके साथी बदसलूकी पर आमादा हो गये। मौहल्ला खालसा निवासी वरिष्ठ समाजसेवी शफीक अहमद अंसारी ने उक्त अवैध निर्माण कार्य को तत्काल रोके जाने की मांग उपजिलाधिकारी से की। शफीक अहमद अंसारी ने बताया कि उपजिलाधिकारी ने अधीनस्थों को मौका मुआयना कर निर्माण कार्य रोकने को निर्देशित किया है। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन, हसीन खान, डा. एमए राहुल व अफसर अली आदि भी थे।