Homeउत्तराखंडकाशीपुर के विकास के लिए दीपक बाली ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर...

काशीपुर के विकास के लिए दीपक बाली ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सोंपे मांग पत्र

Spread the love

काशीपुर के विकास के लिए दीपक बाली ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सोंपे मांग पत्र

काशीपुर ।भाजपा नेता दीपक बाली ने जनहित को ध्यान में रखते हुए काशीपुर में विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंप कर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों मैं सड़कों, नालों , नालियों, पुलियों,सुलभ शौचालयों, निगम परिसर में टैक्स भवन तथा दुकानों की छत पर हाल बनाने हेतु शीघ्र वांछित धन उपलब्ध कराने की मांग की है।

भाजपा नेता श्री बाली ने गत सांय खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वहां पहुंच कर मुलाकात की और काशीपुर के विकास हेतु उन्हें पत्र सोंपे। मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि काशीपुर नगर निगम द्वारा होने वाले अति आवश्यक विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार कर शहरी विकास निदेशालय को भेजे गए हैं। इन कार्यों के होने से काशीपुर की जनता को काफी राहत मिलेगी अत: मुख्यमंत्री शहरी अवस्थापना विकास योजना के तहत काशीपुर नगर निगम को वांछित धन उपलब्ध कराने का आशीर्वाद प्रदान करें ।श्री बाली ने मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया कि काशीपुर की सनातनी जनता की बहुत पुरानी मांग थी कि गौ सदन की स्थापना की जाए लेकिन यह मांग पूरी नहीं हो पा रही थी मगर अब आपके कुशल एवं जनहितकारी शासनकाल में यह मांग पूरी हुई है अतः निकट भविष्य में जब भी उनका काशीपुर आगमन हो तो अपने व्यस्त कार्यक्रमों में से समय निकालकर बाजपुर रोड पर सूत मिल के पास प्रस्तावित गौसदन का शिलान्यास करने का भी कष्ट करें। श्री बाली ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने काशीपुर की जनता के हित में दिए गए मांगपत्रों को काफी गंभीरता से पढ़ा और रचनात्मक सहमति व्यक्त की। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि काशीपुर में विकास कार्यों के लिए नगर निगम को वांछित धन उपलब्ध कराया जाएगा।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!