Homeउत्तराखंडपढ़िए ...पुलिस ने किया 06 घंटे में खुलासा, किशोर बना घटना के...

पढ़िए …पुलिस ने किया 06 घंटे में खुलासा, किशोर बना घटना के खुलासे में पुलिस का बड़ा मददग़ार

Spread the love

पढ़िए …पुलिस ने किया 06 घंटे में खुलासा, किशोर बना घटना के खुलासे में पुलिस का बड़ा मददग़ार

पारिवारिक क्लेश बना नदीम की हत्या की वजह पिता, पुत्र सहित माँ हत्या के जुर्म में गिरफ्तार*

जसपुर कोतवाली पुलिस ने मात्र 06 घंटे में हत्या का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल अपने ही पुत्र की हत्या करने वाले पिता ,भाई और माँ को गिरफ्तार किया है परिजन मामले को आत्महत्या का रूप दे रहे थे
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई के चाँद पेन्टर वाली गली अमृतपुर पट्टी में नदीम पुत्र हबीब उम्र 26 वर्ष ने चाकू से अपना गला रेतकर आत्महत्या कर ली है उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर आशुतोष कुमार सिहं मय फोर्स के मौके पर पहुँचे जहाँ पर मृतक नदीम का शव कमरे के बैड पर पडा हुआ था घर पर मृतक की माता रेशमा मौजूद थी
मतृक की माता रेशमा ने प्रथम पूछताछ में बताया की उसका बेटा नदीम शराब पीने का आदि था और आये दिन घरवालो के साथ झगडा करता था आज नदीम ने शराब के नशे में छुरी अपनी गर्दन पर रखकर चला दी जिससे उसकी मृत्यू हो गई घटना के बाद से मृतक नदीम के पिता हबीब व भाई नावेद उर्फ बिट्टू घर से फरार हो गये थे,
पूछताछ के दौरान किशोर अनस द्वारा बताया गया की मृतक द्वारा अपनी माँ के बारे में बहुत ही अभद्र बात बोली गई थी जिस कारण मृतक के छोटे भाई नावेद और उसके पिता द्वारा छुरी से मृतक का गला काटकर हत्या कर दी गई है । उ0नि0 कौशल भाकूनी की तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में मु0 एफ0आई0आऱ0 न0- 509/23 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम नावेद आदि पंजीकृत किया गया है
जिसके बाद एसएसपी मंजूनाथ टी0सी0 और पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिहं ने हत्या की घटना के अनावरण हेतू टीमो गठन किया गठित टीमो द्वारा फरार अभियुक्तगणो के रिश्तेदार जान पहचान वाले व अन्य लोगो के घरो पर दबिश दी और अभियुक्तगणो के मोबाईल की लोकेशन व डिटेल निकाली गयी जिस पर दोनो अभियुक्तगणो को पतरामपुर फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया है
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान दोनो अभियुक्तो द्वारा अपने जूर्म का इकबाल किया गया है
अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त छुरी को मृतक के घर से बरामद कर लिया गया है

गिरफ्तार अभियुक्तगण- 1- नावेद उर्फ बिट्टू पुत्र हबीब निवासी चाँद पेन्टर वाली गली अमृतपुर पट्टी थाना जसपुर उम्र- 23 वर्ष
2- हबीब पुत्र साबिर हुसैन निवासी चाँद पेन्टर वाली गली अमृतपुर पट्टी थाना जसपुर उम्र- 50 वर्ष
3- रेशमा पत्नी हबीब निवासी चाँद पेन्टर वाली गली अमृतपुर पट्टी थाना जसपुर उम्र- 46 वर्ष

घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिहं, व0उ0नि0 अनिल जोशी, उ0नि0 कौशल भाकुनी, उ0नि0 जावेद मलिक, उ0नि0 सुरेन्द्र सिहं बिष्ठ, उ0नि0 भोपाल राम पौरी, उ0नि0 हरीश आर्य, उ0नि0 धीरज वर्मा, उ0नि0 गणेश भट्ट, का0 अनुज वर्मा, म0उ0 बबीता गोस्वामी, उ0नि0 ललित सिहं, का0 जमशेद अली, का0 ज्ञानेन्द्र कुमार, का0 सुभाष ढुंगरीयाल, का0 कुलदीप सिहं, म0का0 सीमा आर्य , का0 हरीश बिष्ठ, का0 हेमचन्द्र फुलेरा, का0 दिनेश तिवारी , का0 इन्द्र,का0 सुरेन्द्र , का0 विकाश सैनी

शामिल है

पारिवारिक क्लेश बना नदीम की हत्या की वजह पिता, पुत्र सहित माँ हत्या के जुर्म में गिरफ्तार*

जसपुर कोतवाली पुलिस ने मात्र 06 घंटे में हत्या का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल अपने ही पुत्र की हत्या करने वाले पिता ,भाई और माँ को गिरफ्तार किया है परिजन मामले को आत्महत्या का रूप दे रहे थे
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई के चाँद पेन्टर वाली गली अमृतपुर पट्टी में नदीम पुत्र हबीब उम्र 26 वर्ष ने चाकू से अपना गला रेतकर आत्महत्या कर ली है उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर आशुतोष कुमार सिहं मय फोर्स के मौके पर पहुँचे जहाँ पर मृतक नदीम का शव कमरे के बैड पर पडा हुआ था घर पर मृतक की माता रेशमा मौजूद थी
मतृक की माता रेशमा ने प्रथम पूछताछ में बताया की उसका बेटा नदीम शराब पीने का आदि था और आये दिन घरवालो के साथ झगडा करता था आज नदीम ने शराब के नशे में छुरी अपनी गर्दन पर रखकर चला दी जिससे उसकी मृत्यू हो गई घटना के बाद से मृतक नदीम के पिता हबीब व भाई नावेद उर्फ बिट्टू घर से फरार हो गये थे,
पूछताछ के दौरान किशोर अनस द्वारा बताया गया की मृतक द्वारा अपनी माँ के बारे में बहुत ही अभद्र बात बोली गई थी जिस कारण मृतक के छोटे भाई नावेद और उसके पिता द्वारा छुरी से मृतक का गला काटकर हत्या कर दी गई है । उ0नि0 कौशल भाकूनी की तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में मु0 एफ0आई0आऱ0 न0- 509/23 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम नावेद आदि पंजीकृत किया गया है
जिसके बाद एसएसपी मंजूनाथ टी0सी0 और पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिहं ने हत्या की घटना के अनावरण हेतू टीमो गठन किया गठित टीमो द्वारा फरार अभियुक्तगणो के रिश्तेदार जान पहचान वाले व अन्य लोगो के घरो पर दबिश दी और अभियुक्तगणो के मोबाईल की लोकेशन व डिटेल निकाली गयी जिस पर दोनो अभियुक्तगणो को पतरामपुर फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया है
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान दोनो अभियुक्तो द्वारा अपने जूर्म का इकबाल किया गया है
अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त छुरी को मृतक के घर से बरामद कर लिया गया है

गिरफ्तार अभियुक्तगण- 1- नावेद उर्फ बिट्टू पुत्र हबीब निवासी चाँद पेन्टर वाली गली अमृतपुर पट्टी थाना जसपुर उम्र- 23 वर्ष
2- हबीब पुत्र साबिर हुसैन निवासी चाँद पेन्टर वाली गली अमृतपुर पट्टी थाना जसपुर उम्र- 50 वर्ष
3- रेशमा पत्नी हबीब निवासी चाँद पेन्टर वाली गली अमृतपुर पट्टी थाना जसपुर उम्र- 46 वर्ष

घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिहं, व0उ0नि0 अनिल जोशी, उ0नि0 कौशल भाकुनी, उ0नि0 जावेद मलिक, उ0नि0 सुरेन्द्र सिहं बिष्ठ, उ0नि0 भोपाल राम पौरी, उ0नि0 हरीश आर्य, उ0नि0 धीरज वर्मा, उ0नि0 गणेश भट्ट, का0 अनुज वर्मा, म0उ0 बबीता गोस्वामी, उ0नि0 ललित सिहं, का0 जमशेद अली, का0 ज्ञानेन्द्र कुमार, का0 सुभाष ढुंगरीयाल, का0 कुलदीप सिहं, म0का0 सीमा आर्य , का0 हरीश बिष्ठ, का0 हेमचन्द्र फुलेरा, का0 दिनेश तिवारी , का0 इन्द्र,का0 सुरेन्द्र , का0 विकाश सैनी

शामिल है


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!