आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बने दीपक वाली

खबरे शेयर करे -

*आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बने दीपक वाली*

 

 

*आम आदमी पार्टी की मजबूती के लिए काम करता रहूंगा….दीपक बाली*

 

काशीपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व संगम विहार दिल्ली के विधायक दिनेश मोहनिया ने दीपक बाली को उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा आखिरकार कर ही दी। अपने पाठकों तक हमने सबसे पहले यह शुभ समाचार पहुंचाने में जरा भी देर नहीं की थी। राजनीति में कम समय में ही दीपक बाली ने प्रदेश अध्यक्ष के पद तक पहुंच कर अपनी क्षमता का परिचय दिया है। दीपक बाली चंद दिनों में ही न केवल प्रदेश स्तर पर वरन राष्ट्रीय क्षितिज पर भी आम आदमी पार्टी के जाने माने चेहरे के रूप में पहचाने जाने लगे हैं। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दीपक बाली ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर जो भरोसा जताया है वह उस पर पूरी तरह से खरा उतरने के प्रयास में जुटेंगे। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं को विश्वास में लेकर आम आदमी पार्टी के केंद्रीय संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जनहित की नीतियों का प्रचार-प्रसार जन जन तक करने में अभी से जुट जायेंगे। उ़धर, प्रदेश अध्यक्ष पद पर दीपक बाली के नाम की घोषणा होते ही पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *