Homeउत्तराखंडप्रदेशभर के नगर निगमों के मेयरों के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम धामी...

प्रदेशभर के नगर निगमों के मेयरों के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम धामी व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से की मुलाकात, हुई गंभीर चर्चा

Spread the love

देहरादून। प्रदेशभर के नगर निगमों के मेयरों का प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल से मिला। इस दौरान उन्होंने नगर निगम क्षेत्रें में नए जुड़े वार्डों के विकास के लिए एक मुश्त धनराशि प्रदान करने के साथ ही पर्यावरण मित्रों के मानदेय के लिए भी धनराशि उपलब्ध कराने की मांग की। देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा के नेतृत्व में रुद्रपुर के मेयर रामपाल सिंह, काशीपुर मेयर उषा चौधरी, ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं, हल्द्वानी के मेयर जोगेंद्र रौतेला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल से मुलाकात कर कहा कि चुनाव से पूर्व नगर निगमों में कई नए वार्ड शामिल किए गए थे। जिससे नगर निगम क्षेत्र की आबादी बढ़ गयी है। शासन की घोषणा के अनुसार नए वार्डों से हाउस टैक्स नहीं वसूला जा रहा है। इससे इन वार्डों के विकास कार्यों में दिक्कत आ रही है। उन्होंने सीएम से एंटाइटल फंड के अंतर्गत एकमुश्त राशि प्रदान करने की मांग की। साथ ही कहा कि निगम समितियों के अंतर्गत कार्य कर रहे पर्यावरण मित्रें का दैनिक भत्ता 275 से 500 रूपये हुआ है। इसके लिए भी उन्होंने एकमुश्त धनराशि नगर निगमों को प्रदान करने की मांग उठाई। मुख्यमंत्री ने दोनों मांगों पर सहमति जताते हुए जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!