25 दिसंबर तक देश में एक करोड़ से अधिक लोगों का प्रकृत्ति परीक्षण करने का लक्ष्य. डॉ आशुतोष पन्त, जिला कॉर्डिनेटर

खबरे शेयर करे -

25 दिसंबर तक देश में एक करोड़ से अधिक लोगों का प्रकृत्ति परीक्षण करने का लक्ष्य.
डॉ आशुतोष पन्त, जिला कॉर्डिनेटर

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पहल पर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा 26 नवंबर से 25 दिसंबर के बीच एक करोड़ से अधिक नागरिकों की प्रकृत्ति का निर्धारण आयुर्वेद पद्धति के सिद्धांतों के आधार पर करने का लक्ष्य रखा गया है. अगले वर्षों में देश के सभी नागरिकों के लिये यह योजना लायी जायेगी.
आयुर्वेद के अनुसार वात, पित्त , कफ के अनुसार सभी मनुष्यों की अलग अलग प्रकृति होती है. यदि एक बार व्यक्ति की प्रकृति तय हो जाय तो य़ह पता चल जाता है कि उसे क्या खाना चाहिए, क्या नहीं खाना चाहिए, किस मौसम में क्या सावधानी बरतनी चाहिए कि वह स्वस्थ रह सके. चिकित्सक को भी उसकी प्रकृत्ति के अनुसार उसकी चिकित्सा में सुविधा रहेगी.
आज के समय में ज्यादातर बीमारियां जीवन शैली से सम्बन्धित हैं अधिकांश लोगों को यही पता नहीं होता है कि उनका खानपान, आचार व्यवहार क्या होना चाहिये. प्रकृत्ति निर्धारण के बाद व्यक्ति को समय समय पर आयुष विभाग द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से परामर्श दिया जाएगा कि उसके लिये क्या भोजन, आचार, विहार उचित रहेगा. यदि नागरिक इनका पालन करेंगे तो बीमारियों से बचे रहेंगे. इससे स्वास्थ्य पर होने वाला खर्च बचेगा. नागरिक स्वस्थ रहेंगे तो देश निश्चित ही प्रगति करेगा.
उत्तराखंड में भारतीय चिकित्सा पारिषद को इस कार्यक्रम के लिये नोडल एजेंसी बनाया गया है. सभी जिला आयुर्वेद अधिकारी जिले के नोडल अधिकारी हैं हर जिले में निजी चिकित्सकों को इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिये अनुभव और कार्यक्षमता के आधार पर एक एक जिला समन्वयक भी बनाये गये हैं. जिला नैनीताल के लिए य़ह दायित्व मुझे (डॉ आशुतोष पन्त, पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी ) दिया गया है. 23 नवंबर को देहरादून में इस समबन्ध में बैठक रखी गयी थी. अब जिला स्तर पर सभी आयुर्वेदिक चिकित्सको को इसकी जानकारी देकर लक्ष्य प्राप्ति का प्रयास किया जायेगा. जिले में कुल 293 पंजीकृत आयुर्वेदिक चिकित्सक हैं इनके माध्यम से अधिक से अधिक नागरिकों का प्रकृत्ति परीक्षण किया जाएगा. इसमें सरकारी चिकित्सालयों और निजी चिकित्सालयों का सहयोग लिया जाएगा.

डॉ आशुतोष पन्त
पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी
जिला समन्वयक,


खबरे शेयर करे -