



रुद्रपुर। भारत सरकार द्वारा स्वच्छता मिशन के तहत पूरे देश में तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।उत्तराखंड सरकार द्वारा भी प्रतिवर्ष राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 का आयोजन किया गया। जिसमें 26 विद्यालयों में से दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर को जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की दो श्रेणीयों में प्रथम पुरस्कार प्रदान गया। इसी क्रम में राज्य स्तर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल को यह पुरस्कार आज दिनांक 1 अगस्त को देहरादून में उत्तराखंड सरकार के शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत, विशिष्ट अतिथि डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय सचिव विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड के हाथों से प्रदान किया गया। यह पुरस्कार डी. पी. एस. रुद्रपुर को ओवरआल केटेगरी में 100 प्रतिशत स्कोर के लिए दिया गया।
धनसिंह रावत ने कहा कि यह रुद्रपुर जैसे छोटे शहर के लिए हर्ष का विषय है कि डी. पी.एस. रुद्रपुर ने उत्तराखंड राज्य में स्वच्छता में प्रथम स्थान हासिल किया है।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर ने कहा कि यह विद्यालय के लिए हर्ष का विषय है कि उत्तराखंड में विद्यालय को स्वच्छ विद्यालय में प्रथम पुरस्कार मिला है और विद्यालय स्वच्छता को लेकर निरन्तर कार्य करता रहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में डीपीएस रुद्रपुर का सदैव सहभागिता एवं योगदान रहता है।
श्री सिंह ने कहा कि इस पुरस्कार से पूरे क्षेत्र का गौरव और मान बढ़ा है। उन्होंने विद्यालय के पुरस्कृत होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय के समस्त स्टाफ के अथक प्रयासों का परिणाम है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि डी.पी.एस. रुद्रपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार के लिए भी मनोनीत किया गया है।