



देहरादून। बीते कुछ दिनों से चर्चाओं में चल रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कुमार शास्त्री उत्तराखण्ड दौरे पर हैं। जहां वह उत्तराखण्ड के प्रमुख सनातन धर्म के सभी गुरुओं व आचार्यों से मुलाकात कर उन्हें बागेश्वर धाम आने का बुलावा दे रहे हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर धाम में विशाल यज्ञ होने जा रहा है, जिसके चलते बागेश्वर धाम के पीठाधीर धीरेंद्र कुमार शास्त्री देशभर के संतों से मिलकर उन्हें आमंत्रण दे रहे हैं। वहीं उत्तराखण्ड पहुंचे पीठाधीश धीरेंद्र कुमार शास्त्री ने पंतजलि योगपीठ के बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण सहित कई संतों से मुलाकात की। इस दौरान धीरेंद्र कुमार शास्त्री ने आचार्य बालकृष्ण के साथ पंतजलि योगपीठ का अवलोकन किया और पंतजलि योगपीठ में बनने वाले उत्पादों की जानकारी भी ली। धीरेंद्र कुमार शास्त्री ने आचार्य बालकृष्ण के साथ लंबा समय बिताया और जड़ी बूटियों से बनने वाले उत्पादों को समझा।
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री द्वारा मांगे गए साथ पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा की देश को बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को हमारा साथ है। इस मौके पर हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत भी किया गया। कहा कि हमारा मार्ग अलग है पर, विधा एक है और लक्ष्य भी एक। उनका यहां आना और साथ सुखद रहा। बता दें की दिव्य योग मंदिर में रुकने के बाद धीरेंद्र शास्त्री दिल्ली होते हुए छतरपुर के लिए रवाना हुए।
आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार दिन भर उनके साथ रहे और उन्होंने उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। साथ ही बताया कि हमने उनसे सनातन संस्कृति के बारे में बातचीत की, उनका साथ अच्छा लगा। इस दौरान पीठाधीश धीरेंद्र कुमार शास्त्री ने पंतजलि योगपीठ का भ्रमण किया व वहां बनने वाले उत्पादों का गहनता से अवलोकन भी किया।