प्रकाश पाइप्स लिमिटेड में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
काशीपुर। मुरादाबाद रोड स्थित प्रकाश पाइप्स लिमिटेड में वरिष्ठ उपाध्यक्ष केपी सिंह की अगुवाई में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वृक्षारोपण करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की महत्ता बताते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने का आहवान किया गया। कार्यक्रम में प्रकाश परिवार के दान सिंह बिष्ट, आरपी पंत, पुष्पेंद्र चौहान, दीपक गोस्वामी, एचएन पाण्डे, बीसी जोशी, विपिन शर्मा, विशम्भर राय, बीपी यादव समेत समस्त प्रकाश परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।