G-20 सम्मेलन में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को DIG Nilesh Anand Bharne ने किया सम्मानित, सफल आयोजन की दी बधाई

खबरे शेयर करे -

वसुन्धरा दीप डेस्क, रुद्रपुर। पुलिस आईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनन्द भरणे द्वारा जी-20 सम्मिट में मेहनत व लगन से ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बता दें कुछ दिन पूर्व ही उत्तराखण्ड में जी-20 सम्मेलन का आयोजन हुआ था। जिसमें जी-20 शिखर सम्मेलन में लगन और मेहनत के साथ ड्यूटी करने वाले अधिकारी, कर्मचारीगणों को उत्साहवर्धन हेतु हल्द्वानी सभागार में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आईजी कुमाऊं द्वारा ड्यूटी पर लगे पुलिस बल की भूरी-भूरी प्रसंशा करते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को सकुशल संपन्न करने हेतु पुलिस बल को प्रोत्साहित किया। जिसमें राज्य के विभिन्न जनपदों, वाहीनियों के द्वारा ड्यूटी की गयी। जिसमें जनपद ऊधमसिंहनगर से 652, नैनीताल से 476, अल्मोडा से 19, पिथौरागढ से 22, बागेश्वर से 43, चम्पावत से 6, देहरादून से 187, हरिद्वार से 95, चमोली से 03, टिहरी से 146, रुद्रप्रयाग से 01, 31वीं वाहिनी पी0ए0सी0 से 226, 46वीं वाहिनी पी0ए0सी0 से 96, 40 वीं वाहिनी पी0ए0सी0 से 108 पुलिसकर्मी शामिल रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *