



रुद्रपुर। शीतलहर के दृष्टिगत रुद्रपुर के रैनबसेरा, डीडी चौक, गाबा चौक, काशीपुर रोड फ्लाईओवर के नीचे, गल्ला मण्डी, इन्द्रा चौक, रोडवेज आदि स्थानों पर कड़ाके की ठण्ड से ठिठुर रहे लोगों को जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए एवं उनका हाल चाल जाना। उन्होंने बस से सफर कर रहे यात्रियों से उनका हाल चाल जाना। उन्होंने आम जन से अपील करते हुए कहा कि जो लोग सक्षम हो वे इस कड़ाके की ठण्ड में ठिठुर रहे लोगों की सहायता के लिए आगे आये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयभारत सिंह, उपजिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी आदि उपस्थित रहे।