Homeउत्तराखंडबाजपुर में एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ

बाजपुर में एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ

Spread the love

बाजपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ0 मेघा भारती (मेघल), कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर, रामपुर उत्तर प्रदेश के प्राचार्य डॉ ए,बी.लाल,राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के प्राचार्य डॉ नगेंद्र द्विवेदी तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर की प्राचार्या डॉ0 मनुहार आर्य के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।डॉ0 मनुहार आर्य ने अतिथियों का आभार प्रकट कर छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई।मुख्य वक्ता डॉ.मेघा ने बच्चों से प्रश्न पूछने के लिए आग्रह किया जिसमें महाविद्यालय की छात्रा पूजा जोशी ने पूछा कि कम्युनिकेशन स्किल की हमारे लिए क्या उपयोगिता है।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के प्राचार्य ने आध्यात्म के द्वारा व्यक्तित्व विकास के विषय में बताया।अच्छे कम्युनिकेशन के माध्यम से अपने करियर को किस प्रकार ऊंचा उठाया जा सकता है इस विषय में बच्चों को बताया।उच्च शिक्षा के निदेशक डॉ0 जगदीश प्रसाद ने सरकारी कार्यों में व्यस्तता के कारण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने में अपनी असमर्थता जताई परंतु कार्यशाला में आए शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं हेतु कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपना शुभकामना संदेश प्रेषित किया।कार्यक्रम का संचालन व संयोजक डॉ कुमार विमल लखटकिया द्वारा किया गया।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा,राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर,राजकीय महाविद्यालय भिकियासेन,राजकीय महाविद्यालय टनकपुर,राजकीय महाविद्यालय कांडा,राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर के प्राध्यापकों सहित कई महाविद्यालयों के प्राध्यापकों एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!