रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने आज समय अनुसार कलेक्ट्रेट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लोगों तक पहुचाने की अपील की। श्री सिंह ने सभी पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया और स्वयं की उपलब्धियां बताई। बैठक में जिले के कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी, एडीएम जय भारत सिंह समेत अन्य अधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।