किच्छा की हर गली तक विकास कराया जायेगा : बेहड़

खबरे शेयर करे -

विधायक बेहड़ ने किये 41 लाख रूपये के कार्यो का लोकार्पण

किच्छा। विधायक तिलक राज बेहड़ ने सर्वप्रथम गिद्पुरी पहुंचें जहाँ उन्होंहे जिला योजना से निर्मित करायी गयी सड़क (गिदपुरी में दरऊ रोड से भमसेन तक मार्ग का डामरीकरण का कार्य) जिसकी लम्बाई 1.25 किलोमीटर तथा लागत 33.29 लाख है का लोकार्पण किया . इससे पूर्व ग्रामीणों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया तथा बेहड़ ने नारियल फोड़कर गिद्पुरी सड़क का लोकर्पण किया तथा क्षेत्रवासियों को सड़क समर्पित करते हुए कहा की उनकी विधानसभा किच्छा में हर तरफ विकास कराया जा रहा है तथा विकास हर गाँव गाँव तथा शहर कि हर गली तक होता हुआ नजर आयेगा

इसके पश्चात विधायक बेहड़ आजादनगर स्थित फिनेक्श स्कूल पहुंचे जहा उन्होंहे विधायक निधि से निर्मित ,8 लाख रूपये कार्यो का लोकार्पण किया जिसके तहत सड़क तथा पुलिया का निर्माण कार्य कराया गया है, बेहड़ ने कहा की किच्छा में मेरे कार्यकाल द्वारा स्वीक्रत कराये गए तथा विधायक निधि से बनाये जा रहे अधिकाँश विकास कार्य या तो पूर्ण हो गए है या होने के कगार पर है तथा एक माह के अन्दर इन सभी कार्यो का लोकार्पण कर जनता को समर्पित कर दिया जायेगा तथा किच्छा को विकसित करने के साथ साथ सुंदर बनाना भी उनकी प्राथमिकता है वे इस पर भी कार्यरत है तथा जल्द ही किच्छा वासियों को किच्छा मैं बदलाव देखने को मिलेंगे |
इस दौरान मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली,गोपाल भट्ट अवर अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग,सचिन कुमार अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग , ब्लाक कांग्रेस कमेंटी अध्यक्ष गुड्डू तिवारी ,हाजी सरवर यार खा , मेजर सिंह, किंन्नू शुक्ला, राजेश प्रताप सिंह ,सुनील ठाकुर, गौरव बेहड़ गुलशन सिन्धी,विजय यादव,किशन लाल अय्लानी ,चिमल लाल ,धर्मेन्द्र वासवानी,नरेब्द्र बागवानी ,किशन बजाज ,सोनी सिन्धी ,शेलेन्द्र गोद्लानी ,धर्मेन्द्र सिन्धी,संजय जिंदल,ओम प्रकाश गंगवार, ताहिर मलिक, दुर्गेश गुप्ता, जगरूप सिंह गोल्डी, छोटू कोली, , तारा चंद सिंधी, नजाकत खान, ओम प्रकाश गंगवार,लताशा ,राधा देवी,पद्मा देवी ,सुन्दरी देवी आदि लोग उपथित रहे | .


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *